पहली बार भारत की सबसे नई एयरलाइन अकासा एयर के बोइंग विमान को शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को मुंबई एयरपोर्ट वापस लौटना पड़ा।फ्लाइट ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी। जांच में पता चला कि फ्लाइट एक पक्षी से टकरा गई थी, जिस कारण उसे मुंबई एयरपोर्ट वापस जाना पड़ा। बताया गया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।

यह घटना उस समय हुई जब विमान अपनी उड़ान पूरी कर रहा था। रिपोर्ट के अनुसार, विमान के केबिन में इंजन से जलने की गंध आने के बाद समस्या का पता चला। पायलट ने स्थिति को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक्शन लिया और यात्रियों एवं विमान को सुरक्षित मुंबई एयरपोर्ट लौटा दिया।

डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय घटना की जांच कर रहा है। उड़ान में कितने लोग सवार थे उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। अधिकारी ने कहा, “विमान VT-YAE, मुंबई से बेंगलुरु के लिए अकासा एयर की उड़ान AKJ1103 का संचालन कर रहा था, लेकिन केबिन में जलने की गंध के कारण फ्लाइट को वापस मुंबई एयरपोर्ट ले जाया गया। जलने की गंध काफी तेजी से बढ़ती जा रही थी।”

हालांकि, घटना पर एयरलाइन की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। डीजीसीए अधिकारी ने कहा, “निरीक्षण के दौरान फ्लाइट लैंड करने के बाद, विमान के इंजन नंबर 1 पर पक्षी के अवशेष पाए गए। जलती हुई गंध पक्षी के टकराने के कारण आ रही थी।”

बता दें कि अकासा एयर भारत की सबसे नई एयरलाइन है और इसने 7 अगस्त को अपना परिचालन शुरू किया था। एयरलाइन अभी भी देश में अपने घरेलू संचालन के विस्तार पर काम कर रही है। एयरलाइन ने अगस्त में अपनी घरेलू सेवाएं शुरू करने के शुरुआती दिनों में बेंगलुरु-मुंबई परिचालन शुरू किया।

स्पाइसजेट फ्लाइट की करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

स्पाइसजेट की गोवा-हैदराबाद उड़ान के केबिन में धुआं भर जाने की घटना के बाद फ्लाइट की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिग करवाई गई। एयरलाइन का कहना है कि एयरकंडीशनिंग सिस्टम की खराबी के कारण फ्लाइट के केबिन में धुंआ घुस गया था। मामले की डीजीसीए जांच भी चल रही है। DGCA ने स्पाइसजेट की उड़ानों पर 50% की सीमा अक्टूबर अंत तक बढ़ा दी है। बता दें कि पिछले कुछ महीनों में स्पाइसजेट की फ्लाइट में घटनाओं के कई मामले सामने आए हैं। इस कारण फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई।