Drugs In Punjab And Mann Government: पंजाब के मुख्यमंत्री के अक्सर नशे की हालत में होने को लेकर लगातार सवाल उठाए जाते रहे हैं। इस पर कई बार सार्वजनिक रूप से चिंता जताई जा चुकी है। पिछले चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कसम भी खाई थी कि वे आगे से कभी शराब को हाथ नहीं लगाएंगे। मंगलवार को इस मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा हुई। इस दौरान शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal) ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जिस सूबे का सीएम ऐसा होगा, उस सूबे की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि हमारे राज्य (पंजाब) के मुख्यमंत्री कुछ महीने पहले संसद में शराब के नशे (Alcohol Intoxication) में आया करते थे, वह अब राज्य चला रहे हैं। उनके पास बैठने वाले सदस्यों ने सीट बदलने की शिकायत की थी। उनके खिलाफ एक जांच कमेटी भी गठित हुई थी और उसकी सिफारिश पर उनको सदन से बाहर भी निकाला जा चुका है।

हरसिमरत ने पंजाब की वर्तमान सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि एक और नई पार्टी बदलाव की राजनीति की बात करते हुए आई, लेकिन दस महीने में ही पंजाब के ऐसे हालात हो गये हैं कि उच्चतम न्यायालय ने भी राज्य सरकार से नाराजगी जताई है।

सांसद हरसिमरत कौर ने एक पुरानी घटना का जिक्र करते हुए कहा, “2014-15 में मैं सांसद थी और संसद भवन में भगवंत मान से मिली। मुझे उनके चारों ओर शराब की गंध आ रही थी। मैंने आम आदमी पार्टी के आलाकमान (अरविंद केजरीवाल) से उन्हें यह बताने के लिए कहा कि ‘भगत सिंह की पगड़ी बांधकर तो नशा मत करो।’ बदले में भगवंत मान ने मुझे ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया।

उन्होंने कहा, “अगर सीएम ऐसे हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि राज्य का क्या हाल होगा। उन्होंने बताया, “हमें सड़कों पर ‘डोन्ट ड्रिंक एंड ड्राइव’ लिखा मिलता है लेकिन वे शराब पीकर राज्य चला रहे हैं।”

उन्होंने पंजाब की सीमा पाकिस्तान से लगे होने का जिक्र करते हुए कहा कि मादक पदार्थ तस्करी में भी पंजाब आगे है और आज राज्य में कोई सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा। उन्होंने केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि ‘‘अगर इस स्थिति को नियंत्रित नहीं किया जाता तो पंजाब गृह युद्ध के कगार पर पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को पंजाब और देश को आम आदमी पार्टी की इस सरकार से बचाना चाहिए।