अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह के सचिव सरवर चिश्ती के बाद अब बेटे आदिल चिश्‍ती ने भी हिंदू देवी-देवताओं को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। आदिल के बयान पर हिंदू संगठनों ने दी तीखी प्रतिक्रिया जताई है। हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणी ने आदिल के पिता पर तंज कसते हुए कहा कि जैसा मूल होता है वैसा ही फूल होता है।

33 करोड़ देवी देवताओं पर उठाए सवाल: वीडियो में नूपुर शर्मा से सवाल करते हुए आदिल चिश्ती कहते हैं कि 33 करोड़ देवताओं का एग्जिस्टेंट कैसे माना जाएगा। एक खुदा का तो समझ आता है। अगर इंसान को हजार साल की जिंदगी मिले तो भी वो 33 करोड़ खुदाओं को राजी नहीं कर सकता। इतना ही नहीं विष्णु भगवान के दशावतार पर बोलते हुए आदिल ने कहा कि एक भगवान के 10 अवतार लॉजिकल हैं क्या? वो इंसान, जानवर और आधे इंसान-आधे जानवर के रूप में हैं, ये कैसे लॉजिकल है? ऐसे ही श्री गणेश और हनुमान को कैसे जस्टिफाई किया जाएगा?

वीएचपी ने की कार्रवाई की मांग: मिली जानकारी के मुताबिक यह वीडियो खुद आदिल चिश्ती ने 23 जून 2022 को सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। वायरल वीडियो का मामला पुलिस के संज्ञान में पहुंच गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले पर विश्व हिंदू परिषद ने कहा कि विवादित बयान देने वाले बाप और बेटे दोनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। वीएचपी के संयुक्त सचिव सुरेंद्र जैन ने कहा कि इन्हीं जहरीले बयानों के कारण समाज में नफरत फैलती है। ये बयान किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।

पैगंबर के खिलाफ बर्दाश्त नहीं कर पाते: जैन ने कहा कि आप हिंदू देवी देवताओं का मजाक उड़ाते हैं और कोई पैगंबर के बारे में कुछ बोल दे तो आप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं, ये कोई सभ्यता नहीं है। हिंदू महासभा के स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि जिस तरह से आदिल के पिता भड़काऊ बातें करते हैं वैसे ही उनका पिता भी भड़काऊ बातें कर रहा है, इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है।

आदिल चिश्ती ने मांगी माफी: वहीं, दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद आदिल चिश्ती ने माफी मांगते हुए कहा कि उसका वीडियो एडिट करके फैलाया गया है। चिश्ती ने कहा कि उसका मक़सद किसी की धार्मिक भावनाओं और आस्था पर चोट पहुंचाना नहीं था। इस वीडियो को लेकर आदिल चिश्ती के पिता सरवर चिश्ती से आजतक ने फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि बेटे के वीडियो से कुछ तथ्य छिपाए गए हैं। उन्हें संदर्भ से बाहर कर दिया गया है। पूरा वीडियो देखने पर पता चल जाएगा।