नवरात्री महोत्सव में इन दिनों जगह-जगह पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गरबा के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार (3 अक्टूबर, 2022) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज हवाई अड्डे पर स्टाफ गरबा करते नजर आए। टर्मिनल के अंदर पहली बार स्टाफ ने यात्रियों के मनोरंजन के लिए गरबा किया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फ्लाइट लेट होने के चलते एयरपोर्ट का स्टाफ गरबा नृत्य करते नजर आए। इस वीडियो को देखकर कुछ लोगों ने एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल के उल्लंघन का मुद्दा भी उठाया है।
इंडिगो एयर की फ्लाइट नंबर 6E, 7569 किसी वजह से लेट हो रही थी। इस फ्लाइट का टाइम शाम में 6.45 बजे है, लेकिन यह किसी कारण से लेट थी। रायपुर से आ रही यह फ्लाइट भोपाल से अहमदाबाद जाती है, लेकिन सोमवार को यह 15 मिनट लेट थी, जिस वजह से यात्री फ्लाइट के लिए एयरपोर्ट पर इंतेजार कर रहे थे।
इस बीच यात्रियों के मनोरंजन के लिए एयरपोर्ट स्टाफ ने गरबा किया। इसमें सुरक्षाकर्मी यात्रियों को लेकर गरबा करने लगे। फ्लाइट लेट होने पर एयर होस्टेस,एयरपोर्ट स्टाफ,एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी और पैसेंजर गरबा करते दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि गरबे की पहले से कोई योजना नहीं थी, यात्रियों को इंतेजार करते देख स्टाफ के मन में गरबा का ख्याल आया। इस दौरान एक यात्री ने गरबा गीत बजाया। पहले स्टाफ ने गरबा नृत्य करना शुरू किया और फिर इसमें सुरक्षाकर्मी शामिल हुए और इसके बाद यात्री भी गरबा करने लगे। इसका वीडियो वहां मौजूद कुछ लोगों ने बनाया और फिर इसको सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल होने लगा।
वीडियो में देखा गया कि पहले 4 लोगों ने गरबा करना शुरू किया और धीरे-धीरे सुरक्षाकर्मी, यात्री और अन्य लोग भी इसमें शामिल होने लगे। इस बीच एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल के उल्लघंन की बात भी उठने लगी, जिससे एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने इनकार कर दिया है।