Air India Kochi To Mumbai Flight: एअर इंडिया का एक और विमान हादसे का शिकार होते-होते बचा है। कोच्चि से मुंबई आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट को लैंडिंग के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। असल में बारिश की वजह से रनवे पर फिसलन काफी ज्यादा बढ़ गई थी और इसी वजह से जैसे ही विमान लैंड हुआ, उसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया।
आखिर हुआ क्या था?
बताया जा रहा है कि पायलट की सूझबूझ की वजह से किसी तरह से एअर इंडिया के इस विमान को पार्किंग बे तक पहुंचाया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित हैं और विमान को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
एअर इंडिया ने क्या बताया है?
अब क्योंकि विमान रनवे पर फिसला है, ऐसे में फ्लाइट को जांच के लिए रोक दिया गया है। इस हादसे को लेकर एअर इंडिया के प्रवक्ता की तरफ से भी एक बयान सामने आया है। उस बयान में उन्होंने कहा है कि 21 जुलाई को कोच्चि से मुंबई के लिए एअर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 2744 ने उड़ान भरी थी, लेकिन भारी बारिश की वजह से रनवे पर विमान का संतुलन बिगड़ गया। प्रवक्ता के मुताबिक विमान का एक व्हील रनवे से बाहर चला गया था।
लगातार हो रहे ऐसे हादसे
अब यह कोई पहली बार नहीं है जब एअर इंडिया का कोई विमान इस तरह से चर्चा में आया हो। पिछले कुछ दिनों में कई मौकों पर ऐसे हादसे हो चुके हैं, कभी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग देखने को मिली है तो कभी टेक ऑफ या फिर लैंडिंग के दौरान चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद एअर इंडिया विमान क्रैश तो कोई भूला ही नहीं है जिसमें 240 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। उस क्रैश की जांच तो अभी भी जारी है और रोज नए खुलासे हो रहे हैं।