रियो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पहला पदक जीतने वाली पहलवान साक्षी मलिक को एअर इंडिया ने बिजनेस क्लास की दो टिकटें देने की पेशकश की है। साक्षी को लिखे एक पत्र में एअर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने कहा कि एअर इंडिया अपने पूरे नेटवर्क के दो गंतव्यों के लिए (आपके और आपकी साथी को) दो टिकटों की पेशकश करके गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ये टिकट एक वर्ष के लिए मान्य हैं। उन्होंने साथ ही लिखा कि पूरा एअर इंडिया परिवार इस बात से गौरवान्वित महसूस कर रहा है कि आपने रियो ओलंपिक में देश के लिए पहला पदक जीता।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार, 18 अगस्त को महिला पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उसने इस ऐतिहासिक उपलब्धि से देश को गौरवान्वित किया है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने ट्विटर हैंडिल पर लिखा,‘साक्षी मलिक को रियो ओलंपिक में महिला कुश्ती का पदक जीतने और भारत को गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई।’