तिनसुखिया कस्बे में एक बार-रेस्तरां के वेटर और मैनेजर के साथ कथित तौर पर मारपीट करने और बिल का भुगतान किये बिना चले जाने के मामले में भारतीय वायु सेना के सात जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गयी है। डीआईजी बिष्णु प्रसाद रावा ने आज कहा कि बार मालिक ने रविवार को कथित घटना के बाद तिनसुखिया थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सातों आरोपी वायु सेना की पूर्वी कमान के तहत चाबुआ एयर बेस से हैं और बार में वे सादे कपड़ों में गये थे। वायु सेना के एक दल ने आज बार में जाकर बिल का भुगतान किया। शिकायत के अनुसार तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर सात युवक आये और दोपहर करीब 2:30 बजे बार में घुसे जिसके बाद उन्होंने खाने और शराब का आॅर्डर दिया और वेटर ने पांच बजे तक उन्हें चीजें परोसीं।
जब बार प्रबंधक ने शाम को चार बजे देखा कि सात में से चार लोग जा चुके हैं तो उन्होंने वेटर के माध्यम से बाकी तीन से भुगतान करने का आग्रह करते हुए बिल भेजा। रिपोर्ट के अनुसार जब वेटर ने भुगतान के लिए कहा तो तीनों ने उसके साथ तथा प्रबंधक के साथ मारपीट की। बाद में वे एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गये और हेलमेट वहीं छोड़ गये।
रावा ने बताया कि पुलिस शिकायत के बाद वायु सेना के एक पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में चाबुआ एयरबेस के एक जांच दल ने आज घटना की जांच की और बार की सीसीटीवी फुटेज देखीं। पुलिस के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज देखकर बार मालिक का दावा सही पाये जाने के बाद वायु सेना के जांच दल ने 4720 रच्च्पये के बकाया बिल का भुगतान किया।