हैदराबाद से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। यहां असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के एक नेता को कुछ बदमाशों ने सरेराह चापड़ से काट दिया। घटना हैदराबाद के ओल्ड सिटी में मेलर्देवपल्ली पुलिस स्टेशन के वाट्टापल्ली इलाके की है।

40 वर्षीय नेता असद खान की गुरुवार को वाट्टापल्ली क्षेत्र में बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पर उन्हें कुछ अज्ञात लोगों ने रोक और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। घटना का पता चलने पर असद को उनके करीबी उस्मानिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। वाट्टापल्ली AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का गढ़ माना जाता है। हमलावरों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।

पुलिस का कहना है कि स्थानीय एआईएमआईएम नेता असद खान का आपराधिक रिकॉर्ड था और उन्हें संदेह है कि ये हत्या का बदला है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए सबूत जुटा रही है. सूत्रों का कहना है कि जब असद खान अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे, तब उनपर हमला किया गया।

पुलिस ने बताया कि उनपर शास्त्रीपुरम रोड पर एक सार्वजनिक हॉल के पास हमलावरों के एक समूह ने उस पर धारदार हथियार से हमला किय। दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या करने के बाद हमलावर मौके से भाग गए। बता दें असद खान को पहले एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था और कई अन्य आपराधिक मामले में उनके खिलाफ दर्ज थे।