गुजरात के अहमदाबाद में डांट पड़ने और मोबाइल छीने जाने से नाराज बच्चा घर छोड़कर भाग गया। प्राप्त जानकारी यहां 16 साल का एक बच्चा मोबाइल पर लगातार गेम खेल रहा था। इससे नाराज मां ने बच्चे को डांट दिया। इसके बाद पिता ने उससे मोबाइल ले लिया। इससे नाराज बच्चा घर छोड़कर चला गया। वहीं पिता ने इस मामले में बच्चे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है।
10वीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाईः अहमदाबाद पुलिस के अनुसार मामला शनिवार (25 मई) का है। परिजनों के अनुसार घर छोड़कर जाने के बाद बच्चा वापस नहीं लौटा। गायब बच्चे की एक बहन भी है। उसने 10वीं तक पढ़ाई करने के बाद स्कूल जाना छोड़ दिया था। इसके बाद से वह घर के पास ही एक दुकान में काम करने लगा था।
मोबाइल गेम की लत से परेशान थे परिजनः बच्चे के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को मोबाइल पर गेम खेलने की लत थी। यही वजह है कि वह अक्सर घर में डांट सुनता था। इससे वह कई बार नाराज भी होता था, लेकिन घर से भाग जाने वाली हरकत पहली बार की।
National Hindi News, 31 May 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
परिजनों को लगा गुस्सा शांत होने के बाद आ जाएगाः बच्चे के पिता का कहना है, हमें लगा कि बेटा गुस्से में घर छोड़कर गया है, गुस्सा शांत होने के बाद वह वापस आ जाएगा। लेकिन लंबे समय तक इंतजार करने के बाद भी वह वापस नहीं आया।’ इसके बाद पिता ने उसके दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की थी लेकिन उसकी कोई खबर नहीं मिली। बता दें कि नाबालिग का कोई पता नहीं मिलने पर पिता ने पुलिस थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है।
