आगरा के एसएसपी अमित पाठक कई बार शहर के औचक निरिक्षण पर निकल चुके हैं। इसमें कभी वह बुलेट पर तो कभी साइकिल पर शहर की गलियों में निकल जाते हैं। मंगलवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब एसएसपी अमित पाठक साइकिल पर फतेहाबाद रोड पर संचालित होने वाली ईंट मंडी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि जैसे ही एसएसपी ईंट मंडी पहुंचे, वहां मौजूद ट्रैक्टर चालकों ने उन्हें ग्राहक समझकर घेर लिया और अपनी-अपनी ईंट को बढ़िया बताते हुए खरीदने की बात करने लगे।
इस दौरान एसएसपी ने पूरे क्षेत्र का दौरा किया और बाद में वहां फैली अव्यवस्था को देखकर एसएसपी अमित पाठक ने सीओ सदर को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। एबीपी न्यूज की खबर के अनुसार, एसएसपी के फतेहाबाद रोड पर सजने वाली अवैध ईंट मंडी पर पहुंचने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए और इसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया। बाद में एसएसपी ने बताया कि कुछ लोगों ने इसे अवैध रुप से मंडी बना लिया है। एसएसपी ने बताया कि ये लोग रोड पर ट्रैक्टर खड़ा करके रोड को घेरे रखते हैं और किसी के ट्रैक्टर पर नंबर तक नहीं है।
पुलिस ने आरोपी चालकों को हिरासत में लेकर संभागीय परिवहन विभाग को इसकी सूचना दे दी है। अब परिवहन विभाग इस ट्रैक्टर चालकों के खिलाफ नियमानुसार उचित कारवाई करेगा। बता दें कि 2007 बैच के आईपीएस अमित पाठक एक तेज-तर्रार अधिकारी की छवि रखते हैं। अमित पाठक 3 साल एसटीएफ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। बीते दिनों 3700 करोड़ रुपए के सोशल मीडिया घोटाले का पर्दाफाश भी अमित पाठक की अगुवाई में ही किया गया था। एसएसपी अमित पाठक लीक से हटकर काम करने के लिए जाने जाते हैं।