अग्निपथ योजना पर देशभर में जारी विरोध के बीच समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि अग्निपथ से हालात कितने खराब हैं, ये कोई रोजगार थोड़े ही है। उन्होंने BJP पर नफरत की राजनीति करने का आरोप लगाया है। साथ ही ये भी कहा कि सरकार मुसलमानों पर ज़ुल्म कर रही है।

शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “जब से बीजेपी सरकार आई है तब से यहां हिन्दू-मुस्लिम नफरत पायी जाती है। बीजेपी के लोगों ने देश में नफरत पैदा कर लोगों के दिलों को जोड़ने की बजाय तोड़ दिया है।” सपा नेता आजम खान के मुसलमानों पर ज्यादती हो रही है वाले बयान पर शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा, “ये मैं उनके कहने से नहीं पर अपने तौर कह रहा हूं कि देश में मुसलमानों पर जुर्म हो रहा है। मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।”

सपा सांसद ने आगे कहा, “अल्लाह के खौफ से डरना चाहिए। ये जो नयी अग्निपथ योजना आई है इसमें तो हिंदू-मुसलमान नहीं है पर मुल्क के कितने हालात खराब हैं। ये कोई रोजगार थोड़े ही है, अब इस पर यूपी के मुख्यमंत्री क्या करेंगे?

बीजेपी की मंशा हिंदू-मुसलमान को डिवाइड करना: देश में फैले सांप्रदायिक तनाव पर बात करते हुए सपा सांसद ने कहा, “ये बीजेपी की सियासत है, इनकी मंशा हिंदू-मुसलमान को डिवाइड करना है। हमारी मांग यही है कि मुसलमानों के खिलाफ जो जुर्म हो रहा है उस पर इंसाफ करो।” उन्होंने कहा, “सभी इंसान बराबर हैं जिससे भी गलती होती है उसे सजा दो, अदालत इसलिए ही बनाई गयी है। अगर हिंदू की गलती है तो उसे सजा दो, मुसलमान की है तो उसे या सिख की गलती है तो उसे सजा दो। इसका ये मतलब थोड़े है कि गलती किसी की है और सजा किसी और को मिले।”

आजम खान ने जेल से छूटने के बाद कहा था कि जेल में उनपर हुए जुल्मों के जवाब में जुल्म ही एक तरीका है। उनके इस बयान पर बात करते हुए शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ये उनका निजी मामला है इसपर मैं कुछ नहीं कहूंगा। उन्होंने कहा, “ठीक है उनके साथ ज्यादती हुई है और अब जब वो जेल से बाहर आ गए हैं तब भी उन पर इतने मुकदमे हैं कि वो उसको कैसे झेलेंगे।”