भारतीय सेना (Indian Army) की नई भर्ती योजना का नाम ‘अग्निपथ’ (Agneepath) रखा गया है। इसके तहत, सशस्त्र सेनाओं (Armed Forces) में भर्ती होने वाले सैनिकों को ‘अग्निवीर’ (Agniveer) कहा जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार ( 14 जून, 2022) को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा के लिए एक आकर्षक भर्ती योजना को मंजूरी दी। इस योजना को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, जिसके बाद वरुण गांधी ने ट्वीट किया और युवाओं से उनकी राय पूछी। वहीं अग्निपथ योजना के अग्निवीर जवानों को मध्य प्रदेश पुलिस की भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी।

बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि ”अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं के मन में कई सारे सवाल और संशय हैं। इस योजना को लेकर आपकी क्या राय है मुझे बताएं।” इसी के साथ उन्होंने युवाओं को अग्निपथ योजना के दौरान मिलने वाले सैलरी पैकेज की फोटो भी शेयर की।

वरुण गांधी ने ट्वीट कर सवाल किया कि सरकार भी 5 सालों के लिए चुनी जाती है। फिर युवाओं को सिर्फ 4 साल देश की सेवा करने का मौका क्यों?
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं रक्षा मंत्री को बधाई देता हूं, इस सेवा के माध्यम से ना केवल हम भारत माता की सीमाओं की रक्षा करेंगे बल्कि 45 हजार नौजवानों को देश की सेवा के अवसर के साथ-साथ, रोजगार भी मिलेगा।

शिवराज ने कहा कि मैं युवाओं को आह्वान करता हूं कि वे इस सेवा के अंतर्गत, भर्ती के लिए आगे आए, परीक्षा दें, सफल होकर देश के सीमा की सुरक्षा करें। अपने जीवन को सफल और सार्थक करें। चार साल के बाद ऐसे जवान जो अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेना में भर्ती होंगे, जिन्हें अग्निवीर कहा जाएगा, उन्हें हम मध्य प्रदेश की पुलिस भर्ती परीक्षा में प्राथमिकता देंगे।

क्या है नया नियम- नए नियम के मुताबिक भर्ती होने वाले युवाओं को 10 हफ्ते से लेकर छह महीने की ट्रनिंग दी जाएगी। इसके लिए 10वीं से लेकर 12वीं तक के छात्र आवेदन कर सकेंगे। 10वीं पास जवानों को सेवाकाल के दौरान 12वीं भी कराई जाएगी। इन नौजवानों को अग्निवीर कहा जाएगा। अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि समेत एक करोड़ रुपये से अधिक राशि ब्याज समेत दी जाएगी। इसके अलावा बची हुई नौकरी का वेतन भी दिया जाएगा।

कोई जवान ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रुपये तक की राशि दी जाएगी और बची हुई नौकरी का भी वेतन दिया जाएगा। चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो 11.71 लाख रुपये होगा। येाजना की शुरुआत 90 दिन बाद हो जाएगी। इस साल 46 हजार अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी।