मायानगरी मुंबई सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से या फिर बॉलीवुड सेलेब्स की वजह से चर्चा में नहीं रहती है, यहां का व्यंजन, यहां की अलग-अलग डिशेज भी हमेशा स्वाद को बेहतरीन मजा देती आई हैं। बात चाहे गुजराती खाने की हो या फिर राजस्थानी थाली की, बात चाहे किसी मराठी ऑथेंटिक डिश की हो या फिर कोई दूसरा व्यंजन, मुंबई हमेशा से ही आगे रहा है।
देश के सबसे युवा राजनेताओं में से एक आदित्य ठाकरे भी खाने के काफी शौकीन हैं, कहा जा सकता है कि फूडी हैं। शेफ सुवीर सरन से खास बातचीत के दौरान आदित्य ने अपने खाने की आदतों के बारे में काफी शौक से बताया है। वे कहते हैं कि मुझे कभी भी स्वाति स्नैक्स या फिर श्री ठाकर भोजनालय जाने का मौका नहीं मिला। मैंने अपने दोस्तों के घर में इनके यहां खाना खाया होगा, लेकिन शायद वहां जाकर नहीं। हां मुझे भाजी पाओ और वडा पाओ पसंद है।
आदित्य के मुताबिक उन्हें महाराष्ट्र का पारंपरिक खाना ज्यादा पसंद आता है। अब आदित्य खुद जरूर कभी स्वाति स्नैक्स या फिर श्री ठाकर भोजनालय नहीं गए हैं, लेकिन मुंबई रह रहे या फिर मुंबई जा रहे लोगों के लिए इन दोनों ही जगहों पर जाना जरूर बनता है।
एक तरफ स्वाति स्नैक्स पर घर जैसा वेजिटेरियन खाना मिलता है। लेकिन समय के साथ यहां पर गुजराती और राजस्थानी खाना काफी अच्छा मिलने लगा है। बात अगर श्री ठाकर भोजनालय की करें तो यहां पर ट्रेडिशनल गुजराती थाली मिलती है। यहां पर ग्राहकों को फरसान, सब्जी, दाल, रोटी, मिठाई सबकुछ मिल जाएगा।