बिहार के गया जिले की एक अदालत में गत 6-7 मई को आदित्य कुमार सचदेवा (19) की हत्या मामले में अब तक फरार रहे एक अन्य आरोपी टेनी यादव ने सोमवार (16 मई) आत्मसमर्पण कर दिया। दूसरी ओर जदयू (एकी) की निलंबित फरार एमएलसी मनोरमा देवी की अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई आगामी 19 मई तक के लिए टल गई है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सजल मंदिलवार ने फरार मनोरमा देवी की ओर से दायर अंतरिम जमानत याचिका पर सोमवार (16 मई) को सुनवाई करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख आगामी 19 मई निर्धारित करने से पूर्व मामले की केस डायरी और निचली अदालत की कार्यवाही से संबंधित रिपोर्ट तलब की।
आदित्य की गया जिला के रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन इलाके में गत 6-7 मई को वाहन ओवरटेक करने को लेकर विवाद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एक अन्य फरार आरोपी टेनी यादव ने सोमवार गया के अतिरिक्त मुख्य न्याययिक दंडाधिकारी (चतुर्थ) ओम सागर के समक्ष आत्मसमर्पण किया। दंडाधिकारी ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजे जाने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि आदित्य के साथ विवाद के समय रॉकी के साथ उसके वाहन में टेनी यादव भी उपस्थित था।