एक्टिंग से राजनीति की दुनिया में आए करुनास के कुछ साथियों द्वारा पब में बवाल करने का मामला सामने आया है। एआईएडीएमके के विधायक करुनास के साथियों द्वारा चेन्नई के एक पब में की गई हाथापाई सीसीटीवी कैमरे में दर्ज हो गई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिस वक्त मारपीट हो रही थी, विधायक मौके से हट गए और लोगों को शांत कराने के लिए कुछ नहीं किया। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना 12 नवंबर की है। पब में करुनास और उनके साथी मौजूद थे। तभी किसी शख्स से उन लोगों की बहस हो गई। इसके बाद, विधायकों ने समर्थकों ने न केवल उस शख्स को पीटा, बल्कि पब में मौजूद शराब की कई बोतलें भी तोड़ दीं। रिपोर्ट के मुताबिक, तीन लोगों से मारपीट की गई है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
Shocking CCTV visuals surface showing Actor turned MLA Karuna’s friends engage in a drunken brawl at a pub in Chennai while the MLA is seen walking away pic.twitter.com/V5JmZ5B2C7
— TIMES NOW (@TimesNow) November 16, 2017
ऐक्टर करुनास ने पिछले विधानसभा चुनाव में राजनीति में कामयाबी का स्वाद चखा है। वह रमंतापुरम जिले के थिरूवडनई सीट से चुनाव लड़े थे। उन्हें तत्कालीन सीएम जयललिता ने खुद यह सीट ऑफर की थी। करुणा ने चुनाव में 10 हजार से ज्यादा मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की थी। विधायक कुछ वक्त पहले उस वक्त सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए थे, जब उन्होंने वीके शशिकला को समर्थन दिया था। इसके बाद फरवरी में एक शख्स ने उनकी कार पर चप्पल फेंकी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके विधानसभा के बहुत सारे लोग विधायक के शशिकला खेमे में जाने को लेकर बेहद नाराज थे। यह वो वक्त था, जब पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम ने शशिकला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था।