ईद वाले दिन यूपी के सहारनपुर में फिलिस्तान का झंडा लहराने वाले कैलाशपुर बिजली विभाग के संविदाकर्मी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया है। बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि कैलाशपुर बिजलीघर में संविदा कर्मी साकिब खान ने ईद के दिन नमाज अदा करने के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया और उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की थी। साकिब कैलाशपुर में ‘फीडर’ के पद पर कार्यरत था।
अधिकारी ने बताया कि विभाग की जानकारी में जब यह मामला आया तो इसे देश विरोधी गतिविधि माना गया, जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित कंपनी को पत्र लिखकर साकिब को सेवा से हटाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि सहारनपुर में फिलिस्तीन का झंडा लहराने और नारेबाजी करने वाले आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जबकि अन्य की वायरल वीडियो के आधार पर पहचान कराई जा रही है ताकि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके।
पुलिस के अनुसार, ईद पर अंबाला रोड स्थित ईदगाह पर नमाज अदा करने के बाद कुछ युवकों ने विदेशी झंडे लेकर नारेबाजी की, हालांकि पुलिस ने उन्हें तुरंत हटा दिया। पुलिस ने बताया था कि CCTV फुटेज के जरिए वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान कर जांच के बाद कार्रवाई शुरू की गयी है।
संभल: आठ साल की बच्ची ने किया सत्यव्रत पुलिस चौकी का उद्घाटन
यूपी वेस्ट के संभल में पिछले साल नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के बाद बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का रविवार को आठ साल की बच्ची गुनगुन कश्यप से फीता कटवाकर उद्घाटन करवाया गया। 28 दिसंबर को संभल थाना क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद के पास सत्यव्रत पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया था और रामनवमी के दिन चौकी का उद्घाटन किया गया।
इस पुलिस चौकी का निर्माण करीब 100 दिन में पूरा हुआ है। इस चौकी पर भगवान कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र के युद्धस्थल पर अर्जुन को दिए गए उपदेश ‘यदा, यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत’ का संदेश भी अंकित है। इसके साथ ही दो मंजिला पुलिस चौकी में सैटेलाइट टावर, जिला नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्राचीन काल से लेकर आज तक संभल का नाम सतयुग में सत्यव्रत, त्रेता युग में महेंद्र गिरि और द्वापर युग में पिंगल था। उन्होंने बताया कि यह संयोग ही है कि नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी और भगवान श्रीराम के जन्मदिन पर पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है। इस चौकी के जरिए पुलिस संभल थाने के अंतर्गत कोट पूर्वी, कोट गर्वी, कोट पश्चिम समेत आसपास के इलाकों में काम करेगी और यह संभल की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगी। (इनपुट – भाषा)
कैसे इस बड़ी समस्या से निपटेगी BJP? कर्नाटक, उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड से उठी ‘चिंगारी’