उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक बार फिर दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमानत पर जेल से बाहर आए गैंगरेप के दो आरोपियों ने सोमवार को अपने सहयोगियों की मदद से 14 साल की गैंगरेप पीड़िता के घर में कथित तौर पर आग लगा दी। जिसमें दो बच्चे भी गंभीर रूप से झुलस गए। इसमें एक चार महीने का शिशु है, जो गैंगरेप से पैदा हुआ है, वहीं, दूसरी पीड़िता की तीन महीने की बहन है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

आग से झुलसे हुए दोनों की बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें एक बच्चा 30 फीसदी झुलस गया है,जबकि दूसरा 40 फीसदी झुलसा हुआ बताया जा रहा है। पीड़िता के परिवार का कहना है कि आरोपियों के परिवार वाले उन पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। लड़की और आरोपी दोनों दलित हैं।

उन्नाव के अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट नरेंद्र कुमार ने कहा, “हमारी जानकारी के अनुसार, यह घटना 13 फरवरी, 2022 को एक गैंगरेप की घटना से संबंधित है। इस मामले में तीन आरोपियों -अमन, सतीश और अरुण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। उनमें से दो – सतीश और अरुण को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।” पुलिस ने बताया कि अमन (18) और सतीश (26) दो महीने पहले जमानत पर रिहा हुए थे।

गैंगरेप पीड़िता के घर में आग लगाए जाने की घटना के बारे में उसकी मां ने सोमवार को इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें कहा गया, ‘रोशन, सतीश, रंजीत, राज बहादुर, चंदन और सुखदीन ने मुझे और मेरी बेटी को पीटा और हमारे घर में आग लगा दी, जिसमें दो बच्चे झुलस गए। एक अन्य व्यक्ति अमन भी इसमें शामिल था।”

मीडियाकर्मियों से बात करते हुए पीड़िता की मां ने कहा, “वे हमें केस वापस लेने की धमकी देते रहे। उन्होंने हमें पीटा और फिर बच्चों को आग के हवाले कर दिया। मैं और मेरी बेटी के बच्चे जल गए।” शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 147 (दंगा), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 436 (घर को नष्ट करने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से शरारत करना आदि) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। स्थानीय सर्किल अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी में नामित लोगों में से एक राज बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस बीच एडीएम कुमार ने कहा कि वे इन आरोपों की जांच कर रहे हैं कि पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर कुछ दिनों तक कार्रवाई नहीं की, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उन्हें गैंगरेप के आरोपियों ने पीटा था। एडीएम ने कहा, “मैं इसकी जांच कराऊंगा।”