मौसम पूर्वानुमानों के उलट राजधानी दिल्ली में सोमवार को कई जगहों पर अच्छी बारिश देखने को मिली, हालांकि यह पिछले हफ्ते हुई बारिश से कम ही रही। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्र सूखे भी रह गए, लेकिन जहां-जहां बारिश हुई वहां लोगों को एक बार फिर जलभराव और यातायात जाम की समस्या से जूझना पड़ा। हालांकि बारिश के कारण गर्मी से काफी हद तक राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी रहेगा। मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना है तो वहीं बुधवार को फिर से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
हफ्ते के पहले ही दिन सोमवार को भी मानसून दिल्ली के कई हिस्सों पर मेहरबान रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, सुबह साढ़े आठ से शाम साढ़े पांच तक सफदरजंग मौसम केंद्र पर 32 मिमी बारिश दर्ज की गई, पालम पर 25.2 मिमी, लोधी रोड पर 30.8 मिमी और रिज क्षेत्र में 38.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं आयानगर मौसम केंद्र में मात्र 1.7 मिमी बारिश दर्ज हुई जबकि पूर्वी दिल्ली में केवल बूंदाबांदी हुई। आसमान में छाए बादलों और जगह-जगह हुई बारिश से तापमान में गिरावट दिखी और दिन का तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री अधिक 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। वहीं तापमान के 33 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। बुधवार से शुक्रवार के बीच अच्छी बारिश (मध्यम) का पूर्वानुमान है। सप्ताहांत में भी गरज के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण तापमान पर लगाम लगी रहेगी और पूरे हफ्ते इसके 33 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।