आम आदमी पार्टी (AAP) के तिमारपुर सीट से विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शनिवार (3 अगस्त) को वह राशन की दुकान की जांच करने गए थे। नॉर्थ दिल्ली के नेहरू विहार स्थित यह दुकान फूड एंड सप्लाई डिपार्टमेंट के तहत आती है और 2015 से इसमें गड़बड़ियों की शिकायत मिल रही थी। घटना के वक्त फूड एंड सप्लाई मंत्री इमरान हुसैन भी मौके पर मौजूद थे।
फूड विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, मार्च 2015 में फेयर प्राइस शॉप (FPS) 5509 का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया था। उसके खिलाफ गड़बड़ी के मामले सामने आए थे। हालांकि, यह कैंसलेशन 2 महीने बाद ही रद्द कर दिया गया था, क्योंकि यह बिना नोटिस दिए किया गया था। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2017 में भी इस दुकान का औचक निरीक्षण किया गया था, तब भी यहां गड़बड़ियां मिली थीं। वहीं, 41 किलो गेहूं स्टॉक से ज्यादा था।
National Hindi News, 04 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
बताया जा रहा है कि शनिवार को इमरान हुसैन व पंकज पुष्कर दुकान की जांच करने पहुंचे तो फेयर प्राइस शॉप चलाने वाले शख्स ने तिमारपुर के विधायक पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दुकान का लाइसेंस सविता नाम की महिला को मिला है, जबकि शॉप का संचालन उसका भाई संजय चावला करता है।
Bihar News Today 04 August 2019: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
विभाग के रिकॉर्ड के मुताबिक, 2015 में इस दुकान का लाइसेंस कैंसल कर दिया गया था। उस वक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए सविता ने दुकान अपने भाई संजय को लीज पर दे दी थी। महिला ने अपील की थी कि वह कैंसर पीड़ित है। ऐसे में दुकान उसका भाई चलाता है।
विधायक पुष्कर का आरोप है कि इस घटना में राशन माफिया का हाथ है। विधायक ने इस ममाले में संजय चावला समेत 3 लोगों पर आरोप लगाया है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स विधायक पुष्कर और एक्टिविस्ट देवेश पटेल के साथ गाली-गलौज करता नजर आ रहा है। पंकज पुष्कर खाद्य आपूर्ति मंत्री हुसैन से हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं तो एक महिला ने पटेल को थप्पड़ मार दिया। साथ ही, इलाके से निकल जाने की धमकी भी दी। डीसीपी (नॉर्थ) नूपुर प्रसाद का कहना है कि इस मामले में जरूरी कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, केस दर्ज कर लिया गया है।