दिल्ली के हौज रानी इलाके में एक महिला ने आम आदमी पार्टी के मंत्री इमरान हुसैन के भाई फुरकान अहमद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। शनिवार को दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, फुरकान अहमद ने कथित तौर पर महिला से तब अशोभनीय व्यवहार किया और अश्लील इशारे किए जब अपनी समस्या को लेकर आम आदमी पार्टी के मंत्री के घर पर गई थी।
महिला ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायत में बताया कि वह नगर निकाय की ओर से निर्माण कार्य को लेकर भेजे गए नोटिस के बारे में बात करने के लिए आप विधायक के कार्यालय में गई थी, लेकिन मंत्री उस वक्त घर पर नहीं थे। उसी दौरान मंत्री के भाई वहां आ गए और छेड़छाड़ करने लगे। जब महिला ने आपत्ति जताई तो आरोपी ने धमकी भी दी। बाद में शिकायतकर्ता ने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस के पास गई।
आपको बता दें कि आरोपी शख्स के भाई बल्लीमारान से आम आदमी पार्टी के विधायक तथा दिल्ली के पर्यावरण और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री हैं। डीसीपी (सेंटर) परमादित्य ने कहा, ‘महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।’
