अपने महत्वपूर्ण चुनावी वादों में से एक, दिल्ली में मुफ्त वाई फाई देने की योजना को पूरा करने के लिए आप सरकार ने इस परियोजना के मकसद से जनता से 10 सवालों के जरिए राय मांगी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता वाली आप सरकार के एक सलाहकार संगठन दिल्ली डॉयलाग कमीशन (डीडीसर) ने जनता से राय जानने के लिए 10 सवालों का एक खाका तैयार किया।
इसमें बताया गया है कि डीडीसी ने 10 सवालों के जरिए ईमेल और व्हाटसअप के माध्यम से लोगों से सुझाव, राय और सिफारिशें मांगी है। प्रश्नों का बिन्दु-दर-बिन्दु 200 शब्दों में जबाव देना है।
दूरसंचार उद्योग के विशेषज्ञों के साथ चर्चा के पहले दौर के बाद डीडीसी ने 10 सवाल तैयार किये हैं ताकि अपने काम के बारे में सूचित कर व्यापक विचार विमर्श करवाया जा सके।