आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी गुरमेल सिंह ने शनिवार (4 जून 2022) को सीएम भगवंत मान की मौजूदगी में संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। सीएम मान के धूरी निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद संगरूर लोकसभा सीट खाली थी। वहीं, दूसरी ओर अकाली दल-बीएसपी ने राजोआना की बहन को चुनाव मैदान में उतारा है।
शिरोमणि अकाली दल ने कमलदीप कौर राजोआना को अकाली दल-बसपा और सभी पंथिक संगठनों के संयुक्त उम्मीदवार के रूप में संगरूर लोकसभा उपचुनाव में उतारा है। कमलदीप कौर SAD के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेंगी और 6 जून 2022 को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। कमलदीप कौर राजोआना पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बेअंत सिंह की हत्या के मामले में सजा काट रहे बलवंत सिंह राजोआना की बहन हैं।
आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं भाई: कमलदीप कौर शनिवार को पटियाला की केंद्रीय जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अपने भाई बलवंत सिंह राजोआना से मुलाकात करने पहुंची थीं। जेल से बाहर निकल कर मीडिया से बात करते हुए कमलदीप ने बताया कि भाई ने भी उनके चुनाव लड़ने पर सहमति जता दी है। उन्होंने कहा कि शनिवार सुबह अकाली दल के वरिष्ठ नेताओं ने उनके सामने संगरूर लोकसभा उपचुनाव लड़ने की पेशकश रखी थी।
सीएम मान की बहन को नहीं मिला टिकट: इससे पहले आम आदमी पार्टी ने संगरूर लोकसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को प्रत्याशी के नाम की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरमेल सिंह की उम्मीदवारी का ऐलान किया था। टिकट पाने वालों की रेस में भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर का नाम भी शामिल था, लेकिन आप ने परिवारवाद के आरोप से बचने के लिए उन्हें टिकट नहीं दिया।
संगरूर लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही उपचुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो गई है। संगरूर सीट पर 23 जून 2022 को मतदान होना है और मतगणना 26 जून को होगी। नामांकन की अंतिम तारीख 6 जून है जबकि 9 जून तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं। इसके अलावा चुनाव में खर्च के तौर पर कोई भी प्रत्याशी अधिकतम 95 लाख रुपए ही खर्च कर सकता है।