Delhi News: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा होने से पहले ही सियासी हलचल तेज है। सत्तारूढ़ आप और विपक्षी दलों बीजेपी, कांग्रेस ने प्रचार अभियान को धार देना शुरू कर दिया है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अपने नेताओं को टास्क देते हुए कहा कि अगर इसको पूरा कर लिया तो पार्टी का जीतना तय है।

रविवार की शाम को मंडल अध्यक्षों की मीटिंग की गई थी। इसमें आप के मुखिया केजरीवाल ने कहा कि एक मंडल अध्यक्ष के पास में पांच बूथ हैं। एक बूथ पर करीब 200 से 250 परिवार हैं। हर परिवार पर कम के कम एक सभा करनी है। एक बूथ पर 4 से 5 मीटिंग हो गई। उन्होंने कहा कि 13000 बूथ हैं। एक बूथ पर पांच बैठक कर लेंगे तो 65 हजार मीटिंग 15 दिन में कर ली तो कोई हरा सकता है आप को। यह तैयारी करनी है। इस बात से भगवान भी खुश हो जाएंगे।

आज की ताजा खबर

हमें लोगों के दिल जीतने हैं- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब हम मीटिंग करेंगे तो कोई हमारी कमी निकाले तो उससे बहस नहीं करनी है बल्कि एक और मौका मांगना है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि आप बहस को हार जाओ लेकिन दिल जीत लो। आप में से किसी को लड़ाई नहीं करनी है बल्कि कहना है कि कई काम किए हैं और कई काम रह भी गए हैं। बस एक और मौका चाहिए।

कैलाश गहलोत की कमी को पूरा करेंगे केजरीवाल

केजरीवाल ने बताया किसे देंगे टिकट

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 70 की 70 सीटों पर मानकर चलिए कि केजरीवाल ही चुनाव लड़ रहा है। मैं आपको पूरी गारंटी देता हूं कि टिकट किसी भी परिवार के सदस्य या भाई-भतीजावाद के आधार पर नहीं दिया जाएगा। टिकट केवल उस व्यक्ति को मिलेगा, जिसका काम अच्छा है और जिसकी क्षेत्र की जनता में छवि सकारात्मक है। केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी की 20 राज्यों में सरकारें हैं। लेकिन किसी भी राज्य में फ़्री बिजली नहीं है, पूरे देश में सिर्फ़ AAP ही दिल्ली और पंजाब में फ़्री बिजली देती है। दिल्ली में केंद्र सरकार भी है। इनके पास इतना पैसा है, LG के पास इतनी पावर थी, यह एक काम बता दें जो इन्होंने दिल्ली में किया हो।