ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के फ्लॉप होने के बाद से ही आमिर खान की अपकमिंग फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में अपने बर्थडे के दिन आमिर खान ने खुलासा किया कि वो 6 ऑस्कर अवॉर्ड जीत चुकी हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का रीमेक बनाएंगे। फिल्म का नाम होगा ‘लाल सिंह चड्ढा’ जिसे निर्देशित करेंगे अद्वैत चंदन। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश सहित उत्तर भारत के राज्यों में होगी।

वायकॉम 18 के साथ करेंगे फिल्म प्रोड्यूस: बता दें कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ को आमिर खान वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। बता दें कि इससे पहले अद्वैत ने आमिर खान के लिए सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन किया था। गौरतलब है कि अद्वैत फिल्म डायरेक्शन के पहले आमिर खान के मैनेजर थे।

आखिर फॉरेस्ट गंप ही क्यों ? इस सवाल के जवाब पर आमिर खान कहते हैं कि 2006 में जब रंग दे बसंती का शूट चल रहा था। उस वक्त अतुल कुलकर्णी ने एक दिन मुझसे पूछा कि मेरी पसंदीदा फिल्म कौन सी है। ऐसे में मैंने जवाब दिया फॉरेस्ट गंप। इस बातचीत के दो हफ्ते बाद ही अतुल ने मुझसे कहा कि उनके पास मेरे लिए एक स्क्रिप्ट है। लेकिन वक्त की वजह से मैं कभी उसे पढ़ नहीं पाया। आखिरकार जब मैंने उसे पढ़ा तो मुझे वो काफी पसंद आई। तब अतुल ने मुझे बताया कि ये फॉरेस्ट गंप से प्रेरित है।

भारत में ही होगी अधिकतर शूटिंग: आमिर कहते है कि स्क्रिप्ट मुझे काफी पसंद आई लेकिन हम इसे बस यूं ही शुरू नहीं कर सकते थे। इसलिए हमने इसके राइट्स लेने का फैसला किया। इस काम में हमें 8 साल लग गए। क्योंकि बिना राइट्स के हम इसे नहीं बना सकते थे। आमिर ने बताया कि अद्वैत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और इसकी शूटिंग दिल्ली, पंजाब, हिमाचल और नॉर्थ में ही अधिकतर होगी। इसके साथ ही लोकेशन की तलाश जारी है।

1942: ए लव स्टोरी की थी रिजेक्ट? फिल्म 1942: ए लव स्टोरी के सवाल पर आमिर ने कहा कि वो फिल्म उनको ऑफर हुई थी लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी इसलिए उन्होंने उस फिल्म को नहीं किया था। इसपर रिपोर्टर ने कहा कि आपने उस वक्त डेट्स की कमी की बात कही थी। इस पर आमिर हंसते हुए कहते हैं कि हो सकता है उस समय मैंने बहाना बनाया हो। लेकिन अब मैं सच बोल सकता हूं। मैंने डायरेक्टर विनोद से भी कहा था कि उनको ये फिल्म नहीं बनानी चाहिए।