उत्तराखंड के हरिद्वार से एक बड़ा ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। 25 वर्षीय एक युवक ने फेसबुक पर पोस्ट लिखी की यह उसकी आखिरी तस्वीर है और इसके बाद उसने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में हुई है। युवक का शव सोमवार को सुबह में करीब आठ बजे रेलवे ट्रैक पर मिला। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और उसने जांच-पड़ताल शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस इस मामले को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है।
युवक की पहचान अभिषेक चौहान के रूप में हुई है। वह खड़खड़ी के कैलाश गली का रहने वाला बताया जा रहा है। अभिषेक ने रविवार रात को रेलेवे ट्रैक पर सेल्फी ली थी और इसे अपने फेसबुक अकांउट से पोस्ट किया था। उसने इस तस्वीर के साथ लिखा, “यह मेरी आखिरी तस्वीर है।”
पुलिस को युवक के पास से सुसाइड नोट मिलने की उम्मीद थी लेकिन उसे ऐसा कोई नोट नहीं मिला है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि युवक ने आत्महत्या करने से पहले केवल फेसबुक पर ही कुछ लिखा। पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को प्रेम-प्रसंग का मामला बता रही है। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि प्रेम में असफल होने पर युवक ने यह कदम उठाया होगा।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकता है कि युवक की मौत से जुड़ी और कोई महत्वपूर्ण जानकारी सामने आए। दूसरी तरफ इस बात पर भी बहस हो रही है कि सोशल मीडिया का युवाओं की सोच पर क्या प्रभाव पड़ रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर कुछ लिखने के बाद आत्महत्या कर लेने का यह कोई पहला मामला नहीं है। ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं। ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि क्या सोशल मीडिया युवाओं को ऐसे कदम उठाने के लिए कहीं-ना-कहीं प्रेरित कर रहा है?