कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया को एक महिला ने सार्वजनिक कार्यक्रम में किस कर लिया। घटना का वीडियो न्‍यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है। सीएम को किस करने के बाद महिला शरमा कर वहां से चली गई। हालांकि, सीएम भी मुस्‍कुराते दिखे। खबर के मुताबिक, यह घटना बेंगलुरु में हुई। यहां राज्‍य सरकार की ओर से कुरबा समुदाय के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

CM की पुरानी कार पर बैठा कौआ, स्‍ट्राइक शुरू हुई तो डर के मारे मंगा ली SUV!

नीचे देखें वीडियो

घटना दोपहर करीब साढ़े बारह बजे बेंगलुरु के पैलेस ग्राउंड में हुई। यहां मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कोरबा समाज के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए गए थे। बाद में स्थानीय टीवी चैनलों के रिपोर्टरों को उस महिला ने बताया कि वह भी कोरबा समाज से है जिससे मुख्यमंत्री आते हैं। सिद्धारमैया को इतने नजदीक से देखकर वह इतनी उत्साहित हो गई कि उसने उनका चुम्बन ले लिया।

अफसर को थप्‍पड़ मारते दिखे कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, वीडियो हुआ वायरल

महिला ने बताया, ” वह मेरे पिता समान है। मैं उन्‍हें अप्‍पाजी बुलाती हूं। स्‍कूल के दिनों से मैं उनके काम की प्रशंसक रही हूं। मैं उनसे पहली बार मिली हूं। मैं अपना उत्‍साह नहीं रोक पाई और इसीलिए उन्‍हें किस कर लिया।” सूत्रों का कहना है कि महिला सिद्धारमैया के विधानसभा क्षेत्र वरुणा की रहने वाली हैं। वह एक मंत्री की रिश्‍तेदार भी हैं।

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया की 70 लाख की घड़ी और 2 लाख का चश्‍मा बने चुनावी मुद्दा