तिरुवनंतपुरम के पास पालोडे क्षेत्र में रविवार सुबह एक व्यक्ति पर जंगली हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया। घायल व्यक्ति की पहचान इदिन्जर निवासी जितेन्द्रन के रूप में हुई है, जो सुबह करीब 6:45 बजे अपने स्कूटर से काम पर जा रहे थे, तभी यह घटना घटी।

अधिकारियों के अनुसार, एक जंगली हाथी जो सड़क के पास आ गया था, उसने जितेन्द्रन पर हमला कर दिया। हाथी को देखकर जितेन्द्रन घबरा कर स्कूटर से गिर पड़े और तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीखें सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, उन्होंने हाथी को किसी तरह भगाया और जितेन्द्रन को पास के अस्पताल में भर्ती कराया।

जितेन्द्रन को कई जगह फ्रैक्चर हुआ- वन विभाग के अधिकारी

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 30 साल के आसपास की उम्र वाले जितेन्द्रन को कई जगह फ्रैक्चर हुआ है और उन्हें आगे के इलाज के लिए थिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। अधिकारियों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। हालांकि यह हाथी पिछले कुछ समय से इलाके में दिखाई दे रहा था, लेकिन इससे पहले किसी प्रकार की आक्रामकता की घटना सामने नहीं आई थी। अधिकारी ने बताया।

(यह खबर एआई टूल द्वारा अनूदित है और जनसत्ता न्यूज डेस्क द्वारा सम्पादित है।)