जिले के दुगरी गांव के निकट एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है । जलंधर संभाग के पुलिस महानिरीक्षक अर्पित शुक्ला ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चार दिसंबर को कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस जांच के आधार पर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और विशेष जांच दल मामले की पड़ताल कर रहा है ।
शुक्ला ने बताया कि बुधवार की शाम करतारपुर इलाके से पकडे गए आरोपी की पहचान हरदीप सिंह के रूप में हुई है। वह कपूरथला जिले के भुलत्थ इलाके का रहने वाला है । पुलिस उसे अदालत में पेशकर उसका रिमांड मांगेगी और मामले में गहराई से पूछताछ करेगी ।
अधिकारी ने बताया कि चार दिसंबर को जिले के दुगरी और रसूलपुर गांव के बीच एक कच्ची सडक पर एक कार में धमाका हो गया था । इस हादसे में अजय शर्मा नामक एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी और अजय का दोस्त जगमोहन जख्मी हो गया था ।
उन्होंने यह भी बताया कि अजय के परिजनों और उसके दोस्त जगमोहन के बयान अलग अलग होने पर मामले की जांच के लिए उप महानिरीक्षक की अगुवाई में पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी।
महानिरीक्षक ने बताया कि मरने वाले अजय शर्मा के साथ कार में मौजूद जगमोहन ने पुलिस को बताया था कि मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनकी कार रोकी और एक लिफाफा गाडी में फेंका और इसके बाद धमाका हो गया जिसमें अजय की मौत हो गयी और वह स्वयं जख्मी हो गया ।
हालांकि, अजय की पत्नी पिंकी शर्मा का बयान इससे अलग था । घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 302, 120 बी तथा विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। शुक्ला ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हरदीप से पूछताछ में पता चला कि हरदीप और जगमोहन अच्छे और पुराने दोस्त हैं।
हरदीप के हवाले से पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच दिसंबर को उसे जानकारी मिली कि अजय की मौत हो गई तो वह भाग कर उत्तर प्रदेश अपने रिश्तेदारों के पास चला गया था। महानिरीक्षक ने यह भी बताया कि जगमोहन अभी अस्पताल में उपचाराधीन है और छुट्टी मिलने के बाद उससे भी हरदीप के समक्ष बिठाकर पूछताछ की जाएगी ।