शनिवार को दिल्ली पुलिस को एक व्यक्ति ने इमर्जेंसी नंबर पर काल करके हड़कंप मचा दिया। उसने दावा किया कि उसने दो लोगों को ट्रेन में कुछ संदिग्ध सामान लादने की बात करते सुना है। उसने उनकी पहचान भी बताई। कहा कि वे दाढ़ी रखे हुए और खोपड़ी वाली टोपी पहने हुए थे। इसकी वजह नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी को मथुरा स्टेशन पर रोककर गहन जांच की गई। हालांकि उसमें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इस वजह से ट्रेन 19 मिनट लेट हो गई।
सूचना पर एक्टिव हुई दिल्ली पुलिस : जानकारी तुरंत उत्तर प्रदेश पुलिस को देकर एलर्ट किया। यूपी पुलिस और जीआरपी, आरपीएफ ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी में तलाशी अभियान चलाया। हालांकि ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच की वजह से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस 19 मिनट से अधिक समय तक स्टेशन पर रुकी रही।
जांच के बाद ट्रेन सुबह 7.45 बजे रवाना हो सकी : सर्कल ऑफिसर राकेश कुमार ने बताया कि इसके बाद दिल्ली जीआरपी ने एक बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड, जीआरपी, आरपीएफ और यूपी पुलिस ने मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोककर गहन तलाशी अभियान चलाया। पूरी जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच के बाद ट्रेन सुबह 7.45 बजे आगे के लिए रवाना हो सकी। इस दौरान यात्रियों में भी दहशत रहा।
सूचना देने वाले को दिल्ली बुलाया गया : नई दिल्ली जीआरपी के स्टेशन हाउस ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने कहा कि काल करने वाले से कहा गया है कि दिल्ली लौटे और पुलिस को रिपोर्ट करे। वह आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस से हैदराबाद जा रहा था। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि यह पता लगना चाहिए कि यह एक शरारती काल थी या सचमुच उसने किसी संदिग्ध को देखा था। इस काल की वजह से दोनों राज्यों की पुलिस को तलाशी अभियान चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा और यात्रियों को असुविधा हुई। ऐसी काल्स को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। हमारे लिए सुरक्षा प्राथमिकता है।