महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक खबर सामने आ रही है, जो आपके दिल को दहला देगी। यहां एक 21 साल की दिव्यांग युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। युवती ने अपनी हथेली पर एक नोट लिखकर अपने माता-पिता से माफी मांगी है और उनसे प्यार करने की बात कही है।

पुलिस के मुताबिक, युवती का नाम दीक्षा त्रिभुवन है। वह जन्म से दिव्यांग थी। दीक्षा नासिक शहर के ही एक स्कूल में पढ़ती थी। रविवार शाम करीब 6 बजे परिजनों ने दीक्षा को घर से पंखे से लटका हुआ देखा। वहीं कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के समय युवती अकेली थी।

पढ़ाई में तेज थी युवती

नासिक की गंगापुर पुलिस के मुताबिक, लड़की बहुत शांत और मिलनसार थी। वह पढ़ाई में तेज थी। परिवारवालों को उससे बड़ी उम्मीदें थी। परिवार में माता-पिता और एक भाई है। बेटी ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी किसी को कोई जानकारी नहीं है।

रविवार शाम 6 बजे घरवालों ने दीक्षा का शव पंखे से लटका पाया। इसके बाद घर में कोहराम की स्थिति बन गई। वे आनन-फानन में उसे लेकर पास के सरकारी अस्पताल पहुंचे जहां डाक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

हथेली पर लिखा नोट

एनडीटीवी के मुताबिक, पोस्टमार्टम के दौरान दीक्षा की हथेली पर डॉक्टरों को कुछ लिखा मिला, जिसकी जानकारी परिजनों व पुलिस की दी गई। हथेली पर दीक्षा ने अपने आखिरी शब्द लिखे थे सॉरी, आई लव यू मॉम डैड (मम्मी-पापा)। इस मामले में फिलहाल गंगापुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है कि आखिर युवती ने यह कदम क्यों उठाया है। आगे पढ़िए पति को जेल से छुड़ाने के मदद के बहाने महिला के साथ रिश्तेदारों ने किया गैंगरेप