मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक कार एवं बस की टक्कर से कार में सवार एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो अन्य घायल भी हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शनिवार ( 29 जून) को जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर मक्सी-कंठा रोड पर घटी है। पुलिस के अनुसार कार में सवार सभी यात्री धार्मिक स्थल से जियारत करके वापस आ रहे थे तभी यह घटना घटी। वहीं इस टक्कर के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

पांच की मौके पर ही मौतः मामले में कायथा पुलिस थाना प्रभारी दौलतराम जोगावत ने बताया कि इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं एक व्यक्ति का उज्जैन के जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि इस हादसे में दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिन्हें यहां जिला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अजमेर से जियारत करके आ रहे थेः जोगावत ने बताया कि हादसे के वक्त कार में सवार ये लोग अजमेर से जियारत कर अपने घर वापस आ रहे थे। उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान जुनेद शाह (30), उसकी पत्नी रज्जो बाई (24), जाहिद शाह (32), उसकी पत्नी रेशमा (27), उनकी बेटी जेबा (11) एवं बेटा जिहीन (9) के रूप में की गई है। पुलिस के अनुसार ये सभी निवासी नामदरपुरा तराना के हैं। वहीं जोगावत ने यह भी बताया कि हादसे के बाद बस चालक फरार है। पुलिस अब हादसे का कारण को पता लगाने में लगी हैं।

National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

Bihar News Today, 30 June 2019: बिहार से जुड़ी हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

उज्जैन में बढ़ती घटनाएः बता दें कि उज्जैन के रामगढ़ में इसी साल के शुरूआत में दो कारों की जबरदस्त टक्कर हो गई थी। इस टक्कर में 12 लोगों की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे। बताया जा रहा है कि ये लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे तभी यह घटना घटी थी।