बिहार के नालंदा जिले से सुसाइड का एक मामले सामने आया है। वजह काफी चौंकाने वाली है। पुलिस के बयान के मुताबिक एक 25 वर्षीय युवक सिर्फ इसलिए फांसी पर लटक गया कि वह अच्छा नहीं दिखाई देता था। यह बात खुद फांसी पर लटकने से पहले उसने सुसाइड नोट में लिखी है।
मामला बिहार के नालंदा जिले के भागन बिगहा पुलिस चौकी क्षेत्र के पचसा गांव का है। जहां बुधवार (31 मई) की सुबह 25 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर फांसी लगाकर जान दे दी।
मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के एकंगड़डीह गांव निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस को शव के पास से के सुसाइड नोट मिला है, जिसमें विजय कुमार ने इस कदम के लिए अपनी माँ से माफी मांगी है।
‘मेरी मौत के लिए मेरा चेहरा और बाल जिम्मेदार हैं’
सुसाइड नोट में सुसाइड की वजह लिखते हुए विजय कुमार ने अपनी मां से इस गंभीर कदम के लिए माफी मांगी है। उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा, “मेरी मौत के लिए मेरा चेहरा और बाल जिम्मेदार हैं। मैं बहुत बुरा दिखता हूं। मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या करने जा रहा हूं। हो सके तो मुझे माफ कर देना मां।” उसका शव पचसा गांव में उसके साले के घर के कमरे में छत से लटका मिला।
मृतक के भाई ने क्या कहा?
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। सुसाइड नोट के अलावा भी पुलिस घर के लोगों से पूछताछ में जुटी है, ताकि किसी और एंगल का पता लगाया जा सके, मृतक युवक के भाई प्रमोद कुमार ने भी इस मामले को लेकर बयान दिया है। उन्होने कहा, “विजय मानसिक रूप से बीमार था और रांची में उसका इलाज चल रहा था.”
पुलिस ने क्या कहा?
भागन बीघा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने कहा, “जिस कमरे में उनका शव मिला था, वहां से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल सुसाइड में लुक्स अच्छे नहीं दिखने को लड़के ने इस कदम की वजह बताया है।