मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में 13 साल की दलित नाबालिग लड़की से दुष्‍कर्म कर उसे जान से मारने की कोशिश की गई। नाबालिग शाम को अपने खेत में काम करने गई थी। पड़ोसी खेत के मालिक ने बरगलाकर बालिका के साथ दुष्कर्म किया। लड़की ने जब शोर मचाया तब उसके  साथ मारपीट भी की गई। सिर पर मारी गई चोट से वह अचेत हो गई। इसके बाद उसने पीड़िता को बेहोशी की हालत में नाले में धकेलकर उसके ऊपर पत्थर और कांटे डाल दिए, जिससे कोई राहगीर बालिका को न देख सके।

उधर, जब बच्‍ची घर नहीं पहुंची तो परिजन खेत में उसे तलाश करने गए। उन्हें बालिका नाले में पत्थर के नीचे दबी मिली। उन्होंने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर गई और बालिका को अस्पताल में दाखिल कराया। हालत में सुधार न होने पर उसे बैतूल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुशील वर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 376-3, 323, 324, 3-4 पॉक्‍सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने यहां जानकारी है कि गांव की नाबालिग बालिका के साथ उसके खेत के पड़ोसी ने दुष्‍कर्म किया। विरोध करने पर उसने नाबालिगा के सिर पर चोट मारी और अचेत हालत में उसे नाले में फेंककर पत्थर से ढक दिया।

ध्यान रहे कि मध्यप्रदेश की फिर से कमान संभालने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नारी सम्मान और महिला अपराध के खिलाफ जागरूकता के लिए मुहिम चला रहे हैं। वह अपराधियों को जमीन में दफन करने की भी बात कहते हैं, लेकिन बावजूद उसके महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ते जा रहे हैं।