बचपन में जन्मदिन को लेकर काफी उत्साह होता है। इसे लेकर बच्चों के  मन में तमाम योजनाएं होती हैं, लेकिन चौथी कक्षा में पढ़ने वाले 9 साल के अबीर मग्गू का 10वां जन्मदिन काफी खास होने वाला है। दरअसल, इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सीईओ ने अबीर को उसके 10वें जन्मदिन पर एयरपोर्ट के टूर के लिए आमंत्रित किया है। एयरपोर्ट अथॉरिटी अबीर को यह तोहफा उनके एक मॉडल के लिए दिया है, जो आईजीआई की रेप्लिका है। बताया जा रहा है कि अबीर ने एयरपोर्ट का यह मॉडल इंटरनेट पर तस्वीरें देखकर और एयरपोर्ट के अपने अनुभव के आधार पर बनाया था। इस मॉडल को बनाने के लिए बच्चे ने 21 घंटे तक बिना रुके काम किया था।

चाचा ने शेयर की थी फोटोः अबीर के चाचा अमित अग्रवाल ने अबीर द्वारा बनाए एयरपोर्ट मॉडल की फोटो सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर शेयर की थी, जो वायरल हो गई। इसके बाद दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने ट्वीट देखा और अग्रवाल को ट्विटर पर जवाब दिया।

National Hindi News, 05 June 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें जानने के लिए यहां क्लिक करें

मॉडल देखकर हुए हैरानः जयपुरिया नौ साल के बच्चे के प्रोजेक्ट की डिटेलिंग को देखकर हैरान हो गए। उन्होंने अबीर को निमंत्रण भेजा। अबीर को भेजे अपने निमंत्रण में, सीईओ ने कहा, ‘जैसे ही आप 10 जून को 10 साल के हो जाते हैं, हम आपको #दिल्लीएयरपोर्ट के इस शानदार मॉडल के लिए 10/10 देना चाहते हैं। हमें लगता है कि आपके साथ एयरपोर्ट का टूर करना और आपके नजरिए से चीजें देखना अच्छा आइडिया रहेगा।’

निमंत्रण के लिए दिया धन्यवादः अग्रवाल ने बाद में अबीर का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट के सीईओ को उनके निमंत्रण के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि यह उनके जन्मदिन का गिफ्ट है। अबीर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा,’ मैंनें इस मॉडल पर 21 घंटे लगातार काम किया है। एयरपोर्ट सीईओ ने मुझे एयरपोर्ट टूर का निमंत्रण दिया है। मैं अपने जन्मदिन पर एयरपोर्ट के हर कोने में देख सकूंगा। मैं बहुत उत्साहित हूं।’