बिहार के गया जिले के आमस थाना अंतर्गत बिशुनगंज गांव के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर सोमवार (15 जून, 2020) को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इसमें एक ट्रक और दो ऑटो के बीच भीषण टक्कर में ऑटो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई जबकि 10 अन्य यात्री घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने बताया कि मरने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों ऑटो रिक्शा में सवार लोग औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड के बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे तभी बिशुनपुर गांव के निकट तेज गति से एक ट्रक ने दोनों आटोरिक्शा को कुचल दिया। सड़क हादसे में घायल कुछ लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
Coronavirus in India Live Updates
मामले में जिला हॉस्पिटल के सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में 9 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। मृतकों का शव पीएचसी लाया गया है, जबकि दुर्घटना में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इधर ज्यादा घायलों के प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जेपी नारायण हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया है। सिंह ने बताया कि रेफर किए मरीजों में कई की हालत नाजुक बनी हुई है।