7th Pay Commission, 7th CPC Latest News, Government Employees: केंद्र सरकार जल्दी ही केंद्रीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दे सकती है। पिछले दिनों केंद्र सरकार ने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के रूके हुए डीए एवं डीआर को बहाल कर दिया। सरकार ने यह ऐलान किया था कि 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को 28% महंगाई भत्ता मिलेगा। अब यह कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार एक बार फिर से केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है।

दरअसल कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार जून 2021 के महंगाई भत्ते को भी मंजूरी दे सकती है और साथ ही केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में एक बार फिर से 3% की बढ़ोतरी कर सकती है। अगर सरकार यह फैसला लेती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 31 प्रतिशत हो जाएगा। 

बता दें कि पिछले दिनों केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के 1 जुलाई से मूल वेतन का 28 फीसदी महंगाई भत्ता (डीए) मिलने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल के जनवरी महीने से ही महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी पर रोक लगा दी गई थी। इसमें 1 जनवरी 2020 से 3%, 1 जुलाई 2020 से 4%, 1 जनवरी 2021 से 4% बढ़ोतरी शामिल थी। रूके हुए महंगाई भत्ते को बहाल करने के साथ ही अब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 17% से बढ़कर 28% हो गया है।

हालांकि अभी केंद्र सरकार ने इस पर अपने पत्ते नहीं खोले हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया डीए मिलेगा या नहीं। बढ़े हुए डीए से केंद्र सरकार के करीब 48 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को मदद मिलेगी। केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के ऐलान के बाद कई राज्यों सरकार ने भी अपने कर्मचारियों के डीए बढ़ाने का ऐलान किया था और इसमें राजस्थान अव्वल रहा।