गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में स्थित एक मस्जिद की छत पर 7 साल की बच्ची का शव बरामद हुआ है। मस्जिद की छत पर शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि शव को देखने से लग रहा है कि बच्ची की हत्या गला घोंटकर की गई है। खबर के अनुसार, रविवार सुबह 7 बजे के करीब मस्जिद की देखभाल करने वाला एक व्यक्ति छत पर पहुंचा तो उसने वहां बच्ची का शव देखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। बच्ची की पहचान हो गई है। बच्ची मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखती है और उसके परिजन मस्जिद के नजदीक ही रहते हैं।
वहीं पीड़ित परिवार ने अपने पड़ोस के ही रहने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला बीते अगस्त माह में भी सामने आया था। उस मामले में गाजियाबाद के ही खोड़ा इलाके में स्थित एक मस्जिद की छत पर 5 साल की बच्ची का शव मिला था।
इससे पहले इसी साल अप्रैल में भी उत्तर प्रदेश के एटा में एक 7 साल की बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या का मामला सामने आया था। बलात्कार और हत्या की यह घटना शादी समारोह के दौरान घटी। घटना के बाद पुलिस ने 19 साल के आरोपी को गिरफ्तार कर भी कर लिया था। खबर के अनुसार, बच्ची के परिजन जहां शादी समारोह में व्यस्त थे, वहीं आरोपी ने बच्ची को पहले अगवा किया और उसके बाद उसके साथ बलात्कार कर उसकी हत्या कर दी।