छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके में 8 साल के एक बच्चे ने 5 साल की एक बच्ची का अपहरण कर लिया। बच्ची को चॉकलेट देने के बहाने नाबालिग बच्चा उसे बहलाता-फुसलाता है फिर उसका मुंह ढककर उसे साइकिल पर बैठाकर फरार हो जाता है। मामले का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ। पुलिस ने आईपीसी की धारा 367 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे की तस्वीर साफ-साफ नहीं दिखाई दे रही है। इस वजह से उसकी पहचान अबतक नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है लेकिन मामले की छानबीन हर नजरिए से कर रही है। शहर के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। मामला एक दिन पहले का है।

अपहृत बच्ची के पिता घटना के दिन दिल्ली गए हुए थे। बच्ची की मां ने बताया कि शाम 5 बजे तक जब बच्ची खेलकर घर वापस नहीं आई तो उसकी छानबीन की गई। जब वो कहीं नहीं मिली तो इसकी शिकायत थाने में की गई। बाद में सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो यह चौंकानेवाला सच उजागर हुआ। पुलिस अब इस बात की तहकीकात कर रही है कि क्या नाबालिग बच्चा उसी परिवार का हिस्सा है या फिर किसी शातिर गैंग से तो जुड़ा हुआ नहीं है।

(स्रोत- IBN7 का यूट्यूब अकाउंट)