Hooch Tragedy in Bihar: बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर बरपाया है। राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया (Turkauliya) और पहाड़पुर (Pahadpur) थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक दर्जन लोगों को गंभीर हालत में अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोतिहारी शराब कांड को दुखद घटना बताया है। उन्होंने मामले से जुड़ी सारी जानकारी मंगवाने की बात कही है।

एक मृतक का आनन-फानन में कर दिया गया अंतिम संस्कार

रिपोर्ट्स के मुताबिक एक और बीमार की इलाज के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गई। इसी अस्पताल से कुछ बीमारों को बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। कुछ बीमारों को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर में भी भर्ती कराया गया है। मरने वालों में से एक की आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

उत्पाद अधीक्षक ने कहा- पोस्टमार्टम के बाद साफ होगी स्थिति

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) के उत्पाद अधीक्षक अमितेश कुमार ने इस मामले में कहा, ‘जहरीली शराब पीने के कारण तुरकौलिया थाना के लक्ष्मीपुर गांव के रामेश्वर पासवान के मौत की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के लिए शव तुरकौलिया से मोतिहारी सदर अस्पताल लाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वस्तु स्थिति साफ होगी।’ मरने वाले के भाई का कहना है कि उन्होंने अपने कुछ साथियों के साथ शराब पी थी। उसके तुरत बाद एक-एक कर सबकी तबीयत बिगड़ने लगी।

अवैध स्प्रिट से बनी नकली शराब से ऐसे जाती है जान

जहरीली शराब से होने वाली मौतों के बारे में जानकारों का कहना है कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बार अक्सर गांव में लोग चोरी-छिपे अवैध स्प्रिट से बनी शराब पी लेते हैं। अवैध धंधेबाज चोरी की ऐसी ही प्रतिबंधित स्प्रिट से शराब बनाकर बेचते हैं। इसकरे कारण कई बार लोगों की जान पर बन आती है। ऐसी शराब पीते ही तेज दर्द, उल्टी और अंगों के काम करना बंद करने की शुरुआत हो जाती है। कुछ लोग जल्दी ही मर जाते हैं वहीं जो बच जाते हैं उनमें ज्यादातर अंधे या अपाहिज हो जाते हैं।