Corona Case in Uttrakhand: कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है लेकिन लोग ऐसे निश्चिंत हो गए हैं जैसे कोरोना खत्म हो गया हो। अभी भी देश में कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार की जिला जेल में कोरोना बम फूटा है। यहां पर एक साथ 43 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गये हैं। जेल में 28 और 29 जुलाई को हेपेटाइटिस की जांच के लिए कैंप लगा था। इस दौरान कैदियों के कोरोना के सैंपल भी ले लिए गए थे। जब इन कैदियों की जांच रिपोर्ट आई तो जेल परिसर में हड़कंप मच गया। इस रिपोर्ट में 43 कैदी कोरोना पॉजीटिव पाए पाए गये थे। ।

हरिद्वार जिला जेल में डीएम के आदेश पर कैदियों के ब्लड सैंपल लिए गए थे। इनमें से किसी भी कैदी के कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे थे। एक साथ इतने कैदियों को पॉजीटिव पाए जाने के बाद सभी कैदियों को आइसोलेट कर दिया गया है। हर जेल में कारागार अधिनियम के तहत एक रूटीन चेकअप कैदियों का किया जाता है उसी के मुताबिक ये चेक हो रहा था। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर उनका कोविड टेस्ट का सैंपल भी ले लिया गया था।

43 कैदियों के COVID Positive पाए जाने के बाद मचा हड़कंप

एक साथ इतने कैदियों के कोविड पॉजीटिव पाए जाने के बाद जिला जेल में हड़कंप मच गया। इस मामले के बाद अब हो सकता है कि उत्तराखंड की अन्य जेलों में भी सभी कैदियों के सैंपल लिए जाएं। अब इसपर ये भी एक सवाल खड़ा होता है कि जेलों में कैदियों को आइसोलेट करने की क्या व्यवस्थाएं हैं इस पर जेल प्रशासन ने बताया कि सभी कैदियों को आइसोलेट कर दिया गया है जहां उनका इलाज किया जाएगा।

उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं COVID-19 के मामले

वहीं इसके पहले मंगलवार को राज्य में कोरोना के 346 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर भी बढ़कर 11 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है। राज्य की राजधानी देहरादून में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी गई है। मंगलवार को आए 346 मामलों में से सबसे ज्यादा देहरादून के 188 मामले हैं। जबकि हरिद्वार में 53 मामले सामने आए हैं, नैनीताल में 40 और उत्तर काशी में 21 मामले सामने आए हैं।