गुजरात के सूरत शहर में गुरुवार को एक शिक्षक पर हुए हमले की घटना को लेकर स्कूल प्रबंधन में जबर्दस्त रोष है। इसके विरोध में सोमवार को तीन सौ से ज्यादा निजी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है। शिक्षक को पीटने वाले लोग फरार हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो चुका है। कुछ छात्र फेसबुक पर शिक्षक के समर्थन में घटना को पोस्ट किए हैं।
टायलेट में शोर करने पर शिक्षक ने पीटा था : जिले के सिमादा स्थित आशादीप स्कूल का कक्षा 12 का एक छात्र जिगर लाखानी बुधवार को टायलेट में शोर मचा रहा था। इस पर उसके शिक्षक विपुल गजेरा ने उसको फटकार लगा दी और तमाचा जड़ दिया था। अगले दिन उसके घरवाले और अन्य रिश्तेदार स्कूल पहुंच गए लकड़ी की छड़ी से शिक्षक की पिटाई कर दी। बीचबचाव करने पहुंचे अन्य शिक्षक और प्रधानाचार्य विपुल उमरेठिया को भी उन लोगों ने नहीं छोड़ा और उनकी भी पिटाई कर दी। स्कूल के ट्रस्टी महेश रमानी भी वहां पहुंचे और गजेरा को अस्पताल में इलाज कराया।
स्ववित्तपोषित स्कूल एसोसिएशन डीएम से मिलेगा : शनिवार को सूरत के स्ववित्तपोषित स्कूल एसोसिएशन (self-financed school association) ने एक मीटिंग बुलाई और सोमवार को हमले की निंदा करने के लिए स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष सावजी भाई हुन ने कहा कि हमारे सभी सदस्य घटना की निंदा करते हैं और सोमवार को स्कूलों को बंद रखने के लिए सभी सहमत हैं। हम सब लोग जिलाधिकारी से भी मिलेंगे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे, जिससे लोगों में एक संदेश जाए।
आरोपी शिक्षक भी एक महीने के लिए निलंबित : आशादीप स्कूल के ट्रस्टी महेश रमाना ने कहा कि हमने अपने शिक्षक को भी एक महीने के लिए निलंबित रखने का निर्णय लिया है। साथ ही यह भी कहा कि जिस तरह गजेरा की लखानी के परिवार वालों ने पिटाई की, वह अमानवीय था। हमारे पास दोनों घटनाओं की पूरी फुटेज है और हमने इसे पुलिस को दे दिया है। सरथाना के पुलिस निरीक्षक आर एम सरोदे ने कहा, – दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। हमारे पास सीसीटीवी फुटेज भी है। छात्र और उसके माता-पिता और रिश्तेदार फरार हैं। हमने गजेरा को भी उनके बयान दर्ज करने के लिए बुलाया है। उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।