Mazar In Jaipur Maharani College: राजस्थान के जयपुर में सबसे बड़ा महिला महाविद्यालय है- महारानी कॉलेज। वहां पर तीन मजारें मिलने से विवाद बढ़ चुका है, सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी काफी वायरल है। विवाद इसलिए है क्योंकि वो मजारें कैंपस के अंदर मिली हैं। हिंदू संगठनों का दावा है कि वक्फ कानून के बीच में जमीन हड़पने के लिए ऐसी साजिश रची गई है। इस मामले का संज्ञान पुलिस ने लिया है और कॉलेज प्रशासन से पूछताछ हो रही है।
पूरा विवाद क्या है?
इस विवाद को लेकर धरोहर बचाओ समिति के अध्यक्ष एडवोकेट भारत शर्मा ने कहा कि इन मजारों का निर्माण साजिश के तहत किया गया है, अवैध तरीके से जमीन हड़पने की कोशिश है। भारत शर्मा ने इस मामले में कार्रवाई की मांग कर दी है, उनकी तरफ से साफ कहा गया है कि इन मजारों को कैंपस से हटाना होगा। एक्शन ना होने पर विरोध प्रदर्शन शुरू करने की धमकी तक दी गई है।
गुजरात में केजरीवाल की क्या है रणनीति?
कॉलेज प्रशासन ने क्या बोला?
इंडिया टुडे से बात करते हुए कॉलेज की प्रिसिंपल पायल लोधा ने कहा है कि प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है, लेकिन मजारों को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। मैंने पिछले साल दिसंबर में ही बतौर प्रिसिंपल ज्वाइन किया है। मुझे सिर्फ इतना पता है कि ये मजारें कुछ साल पुरानी हैं। लेकिन यह एक शैक्षणिक संस्थान है और फोकस सिर्फ पढ़ाई पर ही होना चाहिए।
पुलिस ने शुरू की जांच
वैसे इस मामले में पुलिस ने टीचर्स, पुराने स्टाफ से बात कर रही है। अभी तक तो पता नहीं चल पाया है कि आखिर ये मजारें कितनी पुरानी हैं, इनका निर्माण कब हुआ है। बताया जा रहा है कि कुछ लोग यहां पर चादर चढ़ाने आते हैं, लेकिन इसी बात को लेकर सारा विवाद है, कॉलेज में मजार का होना ही हिंदू संगठनों को रास नहीं आ रहा है।
ये भी पढ़ें- पहले कैसे तय होता था किसी जमीन का मालिकाना हक?