सऊदी अरब में नियोजक के कथित शारीरिक प्रताड़ना के बाद केरल के तीनों युवक शनिवार सुबह अपने राज्य लौट आए। सऊदी अरब के एक नियोजक के तीनों युवकों की लकड़ी की फट्टी से कथित पिटाई का वीडियो वाट्स ऐप पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था। केरल सरकार और विदेश मंत्रालय ने उसकी सहायता के लिए मामले में हस्तक्षेप किया था।

हवाई अड्डे पर यहां पहुंचते ही युवकों के संबंधियों और दोस्तों ने उनका स्वागत किया। बायजू, अविलाश और विमल कुमार को नौकरी दिलाने के नाम पर एक प्लेसमेंट एजंसी करीब दो महीने पहले सऊदी अरब लाई थी। इक्कीस साल के अविलाश ने पत्रकारों को बताया कि उसने मकान बनाने के लिए कर्ज लिया था और उसे आशा थी कि नौकरी करके वह इसे चुका देगा। युवकों के संबंधियों ने बताया कि अपनों को सुरक्षित देखकर राहत मिली है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नई दिल्ली में कहा था कि तीनों युवकों को पुलिस संरक्षण दिया गया है और मामले पर नजर रखी जा रही है।