Stampede Khatushyam Ji Temple In Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले के भगवान खाटू श्याम जी के मंदिर में सोमवार सुबह अचानक से भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि मंदिर में मासिक मेले के दौरान ये भगदड़ मची। दोनों घायलों को जयपुर के एक अस्पताल में ले जाया गया। घटना के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों से पता चलता है कि स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस को तैनात किया गया है।

सोमवार की सुबह 5 बजे जैसे ही खाटू श्याम जी के मंदिर के पट खोले गए। श्रद्धालुओं में पहले दर्शन करने को लेकर भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में 3 महिलाओं की जान चली गई जबकि कई घायल हो गए। दरअसल आज चंद्र कैलेंडर का 11वां दिन खाटू श्याम जी के दर्शन के लिए शुभ माना जाता है, जिन्हें भगवान कृष्ण का अवतार माना जाता है।

एकादशी की वजह से हुई श्रद्धालुओं की भीड़

इस एकादशी के मौके पर श्रद्धालु ज्यादा संख्या में दर्शन के लिए पहुंच गए जिसकी वजह से वहां पहले दर्शन करने के चक्कर में भगदड़ मची। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और मंदिर के गार्ड्स ने घायलों को जल्दी-जल्दी अस्पताल पहुंचाया।बताया जा रहा है कि जैसे ही मंदिर का पट खोलने का समय हुआ कुछ श्रद्धालुओं ने जल्दबाजी में लोगों को धक्का दिया इससे कुछ महिलाएं गिर पड़ी और फिर कुछ पुरुष उनके ऊपर गिर गए इसके बाद उन्हें उठने का मौका नहीं मिल पाया।

श्रद्धालुओं की भीड़ लोगों को कुचलते हुए निकल गई

श्रद्धालुओं की भीड़ नीचे गिरे हुए लोगों को कुचलती हुई निकल गई। अचानक मची भगड़ को वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से काबू में किया और जल्दी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।कोरोना काल के बाद खाटू श्याम में हर महीने लगने वाले मासिक मेले में भी लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से आते हैं। मंदिर परिसर का क्षेत्रफल आई हुई भीड़ की तुलना में काफी कम होता है जिसकी वजह से आए दिन ऐसी घटनाओं के बारे में सुनने को मिलता रहता है।