जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले को लेकर देश में आक्रोश और गुस्से का माहौल है। शहीदों के परिजनों की मदद के लिए लोग हाथ बढ़ा रहे हैं। इसी कड़ी में अब सूरत के सामूहिक विवाह में सात फेरों में बंधे 262 जोड़ों का भी नाम जुड़ गया है। इन्होंने शादी में मिले गिफ्ट और नकदी से शहीदों के परिजनों की आर्थिक रूप मदद करने का फैसला किया है।
तोहफे और नकदी से देंगे शहीदों के परिजनों को दान : सूरत में हाल ही में सौराष्ट्र पटेल सेवा समाज द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में 262 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। इन्होंने शादी में मिले तोहफे और एकत्रित नकदी से पुलवामा हमले में शहीद हुए परिजनों की मदद करने का फैसला किया है। यह रकम 61 लाख रुपए बताई जा रही है।
दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि : सामूहिक विवाह समारोह में अपने नए जीवन की शुरुआत करने से सभी जोड़ों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बता दें अभी कुछ ही दिनों पहले सूरत के एक हीरा कारोबारी ने अपनी बेटी की शादी का रिसेप्शन रद्द करके 11 लाख रुपए शहीदों को दान कर दिए हैं।

