Anjali Verma Jaipur Case : राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के मुरलीपुरा थाना इलाके में बुधवार को दिनदहाड़े एक लड़की पर फायरिंग का एक मामला सामने आया था। मामले को लेकर डिप्टी कमिश्नर वंदिता राणा ने मीडिया को बताया कि अंजलि (Anjali) नाम की एक लड़की ने बयान दर्ज कर अपने एक रिश्तेदार (Brother in Law) और उसके कुछ दोस्तों के नाम दर्ज कराए हैं। जानकारी के मुताबिक हमला करने वाला शख्स लड़की का जेठ बताया जा रहा है। वह अंजलि (Anjali) की अपने भाई लतीफ़ (Lateef) के साथ हुई शादी को लेकर नाखुश था।
क्या है पूरा मामला
जयपुर (jaipur) के मुरलीपुरा इलाके में अंजलि (Anjali) नाम की युवती अपने पति मोहम्मद लतीफ़ के साथ ऑफिस जा रही थी इसी दौरान कुछ स्कूटी सवार अज्ञात लोगों ने उस पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद युवती को स्थानीय लोगों की मदद से सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया है जहां अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उसका इलाज चल रहा है। डीसीपी के बयान के मुताबिक लड़की ने अपने रिश्तेदार (Brother in Law) और उसके कुछ दोस्तों के नाम के साथ मुकदमा दर्ज कारया है। वह लड़की की अपने भाई मोहम्मद लतीफ़ के साथ शादी को लेकर नाखुश थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
लड़की के पति ने पुलिस पर लगाया आरोप
अंजलि के पति मोहम्मद लतीफ़ ने कहा है कि उसका भाई उसकी शादी से खुश नहीं था इसलिए उसने अंजलि और उसपर हमला किया है। साथ ही लतीफ़ ने आरोप लगाया कि पुलिस मामले को लेकर समझौते का प्रयास का दबाव बना रही है। जानकारी के मुताबिक मामले में लतीफ़ के बड़े भाई अजीज का नाम सामने आया है।
लतीफ़ ने आरोप लगाया है कि उसका परिवार लगातार अंजलि से रिश्ता तोड़ने का दबाव बना रहा था इसके बावजूद पुलिस उसपर समझौता करने के लिए कह रही है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक अजीज समेत तीन अन्य लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
शादी को लेकर नाखुश है परिवार
मोहम्मद लतीफ़ ने बताया कि अंजलि को वह पांच साल से जानते हैं और उनकी शादी को एक साल से ऊपर का वक़्त हो गया है। उनका परिवार इस शादी से नाखुश है और कई बार रिश्ता तोड़ देने का दबाव बनाया गया है।
इस मामले को लेकर पहले भी एक मुकदमा दर्ज हो चुका है। लेकिन पुलिस ने इस मामले पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया इसलिए यह घटना हुई है।