छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में दो महिलाओं सहित कम से कम 23 नक्सलियों ने अपने साथ दुर्व्यवहार का हवाला देकर रविवार आत्म समर्पण कर दिया। बस्तर के पुलिस अधीक्षक आरएन दास ने कहा कि चरमपंथियों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ सामने आत्म समर्पण कर दिया। वे उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार से निराश थे। उनमें से काटकू (जनताना सरकार प्रमुख) लाली मनदावी और राजू मनदावी (क्षेत्र समिति के सदस्य) इन तीन नक्सलियों पर प्रत्येक पर तीन लाख रुपए का इनाम था।

अधीक्षक ने कहा कि कवासी गोरे (35) माओवादियों के सांस्कृतिक संगठन चेतना नाटय मंडली (सीएनएम) का प्रमुख है। उस पर एक लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने कहा कि आत्म समर्पण करने वाले अन्य चरमपंथी निचले स्तर के सदस्य है। अधिकारी ने कहा कि उनमें से प्रत्येक को 10,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी गई है और समर्पण तथा पुनर्वास योजना के तहत उन्हें सुविधाएं भी दी जाएंगी।