2019 Lok Sabha Election में डेब्यू करने जा रही कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम के गठन को एक साल पूरा हो गया है। इस दौरान हासन ने कहा कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ‘बी टीम’ नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी पार्टी लगातार बढ़ रही है, इसलिए हमें निशाना बनाया जा रहा है। रविवार को पार्टी की एक रैली को संबोधित करते हुए हासन ने किसी दल का जिक्र किए बिना कहा, ‘हम किसी की बी टीम नहीं, बल्कि तमिलनाडु की ए टीम हैं।’
महागठबंधन भी निशाने पर: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने महागठबंधन में शामिल नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘‘लोकसभा चुनाव में महागठबंधन के विरोधी जीत गए तो ये नेता पाला बदल लेंगे। उस वक्त हमारी पार्टी हॉर्स ट्रेडिंग को बढ़ावा देने के बजाए तमिलनाडु के लोगों के साथ खड़ी रहेगी। हम नहीं कह सकते कि आगे क्या होने जा रहा है। हालांकि, नतीजे आने के बाद एक आवाज जरूर उठेगी कि कम से कम प्रधानमंत्री बदलना चाहिए। चुनाव मैं अकेला नहीं लड़ रहा हूं। मुझे लोगों ने दान दिया है, ताकि हम चुनाव लड़ सकें। यह भविष्य के लिए किया गया एक निवेश है।’’
वीडियोः चुनावी राजनीति में कमल हासन की एंट्री
महात्मा गांधी को बताया मार्गदर्शक : कमल हासन ने खुद को महात्मा गांधी का प्रशंसक बताते हुए कहा, ‘‘राष्ट्रपिता ही मेरे मार्गदर्शक हैं, इसीलिए हमने नई पार्टी बनाई।’’ अपनी पार्टी का सिद्धांत बताते हुए उन्होंने कहा कि मक्कल निधि मय्यम पार्टी की एकमात्र विचारधारा जनकल्याण की है। तमिल लोगों के नैतिक सिद्धांतों, खोई हुई राजनीतिक गरिमा को फिर से जीवंत करना, धर्मनिरपेक्षता को प्रोत्साहन देना, गरीबी दूर करना और अंतरराष्ट्रीय मानकों की शिक्षा उपलब्ध कराना ही हमारी पार्टी का आदर्श है।

