2019 Lok Sabha Election Dates का ऐलान होने से थोड़ी देर पहले ही बीजेपी के राष्ट्रीय अमित शाह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से चुनाव में मदद मांगी। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक शाह ने ग्वालियर के केदराधाम स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में संघ पदाधिकारियों से मुलाकात की। जब संघ के सरकार्यवाह भैय्याजी जोशी से चुनाव के लिए शाह के समर्थन मांगने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘एक राजनीतिक दल के अध्यक्ष होने के नाते शाह का काम है सभी से समर्थन लेना। हमसे भी मांगा है।’

बीजेपी के लिए संजीवनी है संघ का समर्थनः एक और संघ पदाधिकारी ने बताया पिछले एक साल में पूरे देश में पार्टी के संगठन का विस्तार हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे अहम राज्यों में विधानसभा चुनावों में मिली हार पर संघ की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है। उल्लेखनीय है कि संघ को बीजेपी का मेंटर ऑर्गनाइजेशन माना जाता है। 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिले स्पष्ट बहुमत में भी संघ की मेहनत की बड़ी भूमिका है। संघ के कार्यकर्ता बीजेपी के लिए हर चुनाव में डोर-टू-डोर कैंपेन कर जमीनी स्तर पर बड़ी भूमिका निभाते रहे है।

 

उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग ने रविवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर की 543 सीटों पर सात चरणों में मतदान होगा। मतदान की शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और समापन 19 मई को होगा। वहीं नतीजे 23 मई को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 जून तक है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने अकेले अपने दम पर ही 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया था। तब 30 साल बाद किसी एक पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला था।