उत्तर प्रदेश में संत कबीर नगर जिले के एक गांव में 20 वर्षीय एक युवती की हत्या और फिर उसे दफनाने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की मां, दो भाई, अंकल और गांव के मुखिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक लड़की को इसलिए मौत के घाट उतार दिया गया क्योंकि परिजनों के कई बार समझाने के बाद भी एक युवक से साथ उसने दोस्ती खत्म नहीं की। पुलिस ने बताया कि लड़की के सिर में उसकी मां ने 11 मई को लड़की से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।
तीन और आरोपियों की तलाश में है पुलिस: पुलिस ने बताया कि 5 आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है जबकि तीन आरोपियों की अभी भी तलाश है जिन्होंने शव को दफनाने में मदद की थी। गौरतलब है कि लड़की की हत्या 11 मई को हुई थी जबकि 14 मई को पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली। पुलिस को एक पास के ग्रामीण ने बताया कि उसे जमीन में कुछ कपड़े धंसे हुए मिले। जिसके बाद पुलिस को शिनाख्त में लड़की का शव भी बरामद हो गया।
National Hindi News, 20 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की हर बड़ी खबर सिर्फ एक क्लिक पर
आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस: पुलिस ने बताया कि जानकारी के बाद जब उन्हें शव मिला तो उन्होंने उसका फोटो गांव में दिखाया जिसके बाद लोगों ने उसे पहचान लिया। हालांकि गांव के कुछ लोगों ने बताया कि लड़की ने जहर खाकर अपनी जान दे दी थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि हत्या सिर में तीखे प्रहार के चलते हुई है। ऐसे में पुलिस को शक हुआ और उन्होंने मृत की मां से पूछताछ की और उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
दोस्त से फोन पर बात कर रही थी लड़की: आरोपी मां ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी बेटी की एक युवक से दोस्ती नहीं पसंद थी। लेकिन बावजूद उसके वो बात करती थी। ऐसे में 11 मई को भी बेटी उस युवक से ही फोन पर बात कर रही थी। ऐसे में मां ने गुस्से में उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया, जिससे वो बेहोश हो गई। लेकिन जब लड़की को होश आया तो वो उलटी करने लगी। हालांकि सिर पर चोट लगने से लड़की की मौत हो गई थी।
ग्रामीणों को बताया जहर पी लिया: पुलिस ने बताया कि महिला ने गांव के मुखिया को बताया कि लड़की ने कुछ जहरीला खा लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद लड़की का छोटा भाई और मुखिया शव को मोटरसाइकिल पर लेकर दूसरे गांव के पास गए। जबकि मां, अंकल और बड़ा भाई मौके पर शव को दफनाने के लिए पहुंच गए।